Page Loader
वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में हुई बड़ी गलती, न्यूजीलैंड की गेंदबाज ईडन कार्सन ने फेंके 11 ओवर
ईडन कार्सन ने 11 ओवर गेंदबाजी की (तस्वीर: ट्विटर/@imfemalecricket)

वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में हुई बड़ी गलती, न्यूजीलैंड की गेंदबाज ईडन कार्सन ने फेंके 11 ओवर

Jul 01, 2023
03:55 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए वनडे मैच में अधकारियों की बड़ी गलती सामने आई है। इस मैच में अधिकारियों की गलती के कारण न्यूजीलैंड की स्पिन गेंदबाज ईडन कार्सन ने 11 ओवर फेंक दिए, जबकि वनडे में एक गेंदबाज को अधिकतम 10 ओवर फेंक सकता है। श्रीलंकाई पारी के 45वें ओवर तक कार्सन ने 10 ओवर फेंक लिए थे, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी जारी रखी और अंपायर ने भी उन्हें नहीं रोका।

प्रदर्शन

कार्सन ने अपने 11वें ओवर में दिया 1 रन

कार्सन ने मुकाबले में 11 ओवर गेंदबाजी की और 41 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने अपने 11वें ओवर में 1 रन दिया। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका 218 रन पर सिमट गया। सीरीज के पहले वनडे में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड टीम को मात दी थी। सीरीज का आखिरी मैच 3 जुलाई को खेला जाएगा।