Page Loader
दूसरे वनडे में हार से न्यूजीलैंड को झटका, वनडे रैकिंग में छिना नंबर एक का ताज
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ICC वनडे रैंकिग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है (फोटो: ट्विटर/@BLACKCAPS)

दूसरे वनडे में हार से न्यूजीलैंड को झटका, वनडे रैकिंग में छिना नंबर एक का ताज

Jan 22, 2023
01:10 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से करारी हार मिली। इसके बाद वह ICC वनडे रैंकिग में पहले पायदान से फिसलकर दूसरे पर पहुंच गई है। उसकी जगह अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम वनडे रैंकिग में नंबर एक पर पहुंच गई है। मैच से पहले न्यूजीलैंड के 115 अंक थे। वहीं इंग्लैंड की टीम 113 अंक के साथ दूसरे स्थान पर थी। हार के बाद कीवी टीम के 113 अंक हो गए हैं।

समीकरण

भारत के पास है नंबर एक बनने का मौका

भारतीय टीम यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप करती है तो वह 114 रेटिंग अंको के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएगी। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड (111) चौथे स्थान पर खिसक जाएगी। भारतीय टीम का दोनों वनडे में प्रदर्शन देखते हुए ये मुमकिन भी लग रहा है। इस समय ऑस्ट्रेलिया 112 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं भारत 112 अंक के साथ चौथे नंबर पर है।

मैच रिपोर्ट

दूसरे वनडे का लेखा-जोखा

दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई थी और पूरी टीम 34.3 ओवरों में केवल 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कीवी टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स (36) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। आसान लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 20.1 ओवर में दो विकेट खोकर 111 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। शुभमन गिल ने 40 रनों की पारी खेली थी।

वनडे सीरीज

भारत का घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की टीम कभी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। अब तक खेली गई सभी सातों वनडे सीरीज को भारतीय टीम ने जीता है। भारत 4-0 से जीता (1988) भारत 3-2 से जीता (1995) भारत 3-2 से जीता (1999) भारत 5-0 से जीता (2010) भारत 3-2 से जीता (2016) भारत 2-1 से जीता (2017) भारत 2-0 से बढ़त (2023)*

केन विलियमसन

अनुभव खिलाड़ियों के बिना आई है न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस वनडे सीरीज के लिए युवा टीम के साथ आई है। अनुभवी केन विलियमसन और टिम साउथी जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं। टॉम लैथम की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और पहले दोनों वनडे में उन्हें करारी हार मिली है। लैथम खुद बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम न्यूजीलैंड पर भारी पड़ी है।