चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। 19 फरवरी से कराची में शुरू हो रहे टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम और कीवी टीम के बीच ही होगा।
मिचेल सेंटनर की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है। सेंटनर ने खुद टीम का ऐलान किया। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है।
न्यूजीलैंड को ग्रुप-A में पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत के साथ रखा गया है।
टीम
ऐसी है कीवी टीम
कीवी टीम 3 फरवरी को पाकिस्तान के लिए रवाना होगी। कीवी टीम ने 1 बार ये ट्रॉफी अपने नाम की है। ग्रुप-B में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की टीम:मिचेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन सियर्स और विल ओ'रुरके।
फैसला
बिना कोई वनडे खेले टीम का हिस्सा बने सियर्स
तेज गेंदबाज बेन सियर्स जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 1 भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। उन्हें भी टीम में मौका दिया गया है।
उन्होंने कीवी टीम के लिए 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 1 टेस्ट मैच खेला है। लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 33 मैच खेले हैं और 40 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/41 का रहा है।
तेज गेंदबाज जैकब डफी को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ रखा गया है।
शेड्यूल
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले
19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
इतिहास
कैसा रहा है चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास?
8 बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया है। पहली बार साल 1998 में यह टूर्नामेंट खेला गया था, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने जीता था।
आखिरी बार 2017 में इसका आयोजन किया गया था, जिसे पाकिस्तान ने अपने नाम किया था।
भारतीय टीम साल 2002 में संयुक्त रूप से श्रीलंका के साथ विजेता रही थी। 2013 में भी उसने ट्रॉफी अपने नाम की थी।
ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने 1-1 बार ये ट्रॉफी जीती है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों का रहा है चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी में क्रिस गेल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 17 मैच की 17 पारियों में 52.73 की औसत से 791 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 3 शतक निकले हैं।
श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने 22 मैच की 21 पारियों में 41.22 की औसत से 742 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के काइल मिल्स इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट (28) लेने वाले गेंदबाज हैं। लसिथ मलिंगा (25) विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं।