पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को एक विकेट से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
डबलिन में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को एक विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
आयरलैंड ने पहले खेलते हुए हैरी टेक्टर के शानदार शतक (113) की मदद से 300/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में कीवी टीम ने माइकल ब्रेसवेल के नाबाद शतक (127*) की बदौलत 49.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल किया।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोमांचक मुकाबला
आयरिश टीम ने 26 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। मध्यक्रम में टैक्टर ने बेहतरीन शतक जड़ा जबकि कर्टिस कैंपर ने 47 गेंदों में 43 रन बनाकर पारी को मजबूती दी। अंतिम ओवरों में सिमी सिंह ने 19 गेंदों में 30 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में मार्टिन गुप्टिल के अर्धशतक (51) के बावजूद न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय 153/6 हो गया। हालांकि, ब्रेसवेल ने शतक लगाकर जीत दिला दिल।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
आयरलैंड (300/9) ने वनडे प्रारूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना सर्वोच्च टीम स्कोर दर्ज किया है। इससे पहले आयरिश टीम ने डबलिन में 2017 में हुई त्रिकोणीय सीरीज में कीवी टीम के खिलाफ 238 रन बनाए थे।
शतक
ब्रेसवेल ने लगाया अपना पहला शतक
अपना चौथा वनडे खेल रहे ब्रेसवेल ने दबाव में अच्छी बल्लेबाजी की और अपना पहला शतक सिर्फ 74 गेंदों में पूरा कर दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 82 गेंदों में 127* रनों की आक्रामक पारी खेली। इस बीच उन्होंने 10 चौके और सात छक्के भी जड़े।
न्यूजीलैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रनों की दरकार थी, जिसमें ब्रेसवेल ने शुरुआती पांच गेंदों में 4, 4, 6, 4 और 6 के स्कोर करके जीत दिला दी।
शतक
टैक्टर ने भी लगाया पहला शतक
जब आयरिश टीम ने 26 के स्कोर पर अपने शुरुआती दो विकेट खो दिए तब टैक्टर बल्लेबाजी करने उतरे।
उन्होंने 117 गेंदों में 113 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके और एक छक्का शामिल रहा।
22 वर्षीय टैक्टर ने वनडे में अपना पहला शतक पूरा किया।
उनके अब 46.05 की औसत से 783 रन हो गए हैं।
वह अब आयरलैंड के लिए वनडे प्रारूप में 10वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
लैथम
लैथम ने 3,000 वनडे पूरे किए
कीवी कप्तान टॉम लैथम ने 25 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाए। उन्हें कैंपर ने एक इनस्विंगिंग यॉर्कर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।
बहरहाल, उन्होंने वनडे मैचों में अपने 3,000 रन भी पूरे कर लिए हैं और वह इस आंकड़े को पार करने वाले केवल 15वें कीवी बल्लेबाज बन गए हैं।
लैथम के 106 वनडे मैचों में 35.51 की औसत से 3,018 रन हो गए हैं।
उपलब्धि
वनडे में तीसरे सर्वाधिक रन वाले कीवी खिलाड़ी बने गुप्टिल
पारी की शुरुआत करने आए गुप्टिल ने अपने वनडे करियर का 38वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 61 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली।
इस बीच उन्होंने रनों के मामले में नाथन एस्टल (7,092) को पीछे छोड़ दिया है और न्यूजीलैंड के तीसरे सर्वाधिक वनडे रन वाले बल्लेबाज हो गए हैं।
गुप्टिल के अब 7,092 रन हो गए हैं। उनसे ज्यादा रन सिर्फ रॉस टेलर (8,607) और स्टीफन फ्लेमिंग (8,007) के हैं।