विश्व कप: न्यूजीलैंड ने तोड़ा भारत का विश्व विजेता बनने का सपना, जानें मैच के रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
2019 क्रिकेट विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हरा दिया है।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉस टेलर (74) के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा।
जवाब में भारत ने एक समय सिर्फ पांच रनों पर ही तीन विकेट गवां दिए थे। हालांकि, अंत में धोनी (50) और जडेजा (77) ने पारी को संभाला, लेकिन यह दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके।
जानकारी
वनडे क्रिकेट में भारतीय टॉप ऑर्डर ने बनाए सबसे कम रन
इस मैच में भारत के टॉप ऑर्डर (रोहित, राहुल, कोहली) ने सिर्फ तीन रन बनाए। वनडे क्रिकेट में भारत के टॉप ऑर्डर का यह सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले 2005 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का टॉप ऑर्डर चार रन पर सिमटा था।
सबसे ज़्यादा रन
विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन रोहित शर्मा
रोहित शर्मा इस मैच में एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन फिर भी रोहित के नाम 2019 विश्व कप में 648 रन हो गए। इसके साथ ही रोहित विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (673) के नाम है। इस सूची में दूसरे नंबर पर मैथ्यू हेडन (659) हैं।
जानकारी
विश्व कप के नॉक-आउट मैच में 8 नंबर पर अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने जडेजा
रविंद्र जडेजा ने 59 गेंदो में चार चौको और चार छक्कों की मदद से 77 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही जडेजा विश्व कप के नॉक-आउट मैच में 8 या उससे नीचे नंबर पर अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
रिकॉर्ड
विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज़ बने केन विलियमसन
केन विलियमसन ने 95 गेंदो में छह चौको की मदद से 67 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। 2019 विश्व कप में अब विलियमसन के नाम 548 रन हो गए हैं।
इसके साथ ही विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड मार्टिन गप्टिल के नाम था। गप्टिन ने 2015 विश्व कप में 547 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर स्कॉट स्टायरिस (499) हैं।
जानकारी
2019 विश्व कप में पावर-प्ले में भारत ने बनाए सबसे कम रन
भारत ने पावर-प्ले में चार विकेट के नुकसान पर सिर्फ 24 रन बनाए। 2019 विश्व कप में पावर-प्ले में बनाया गया यह सबसे कम स्कोर है। इससे पहले इसी मैच में न्यूजीलैंड ने पावर-प्ले में इस विश्व कप में सबसे कम 27 रन बनाए थे।
सबसे बड़ी साझेदारी
भारत के लिए विश्व कप के सेमीफाइनल में जडेजा और धोनी ने की सबसे बड़ी साझेदारी
एम एस धोनी (50) और रविंद्र जडेजा (77) ने सातवें विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। यह विश्व कप के सेमीफाइनल में किसी भी विकेट के लिए भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
इससे पहले विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी सचिन और गांगुली (103) ने 2003 विश्व कप में की थी।
धोनी और जडेजा (116) की साझेदारी सातवें विकेट के लिए विश्व कप के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
मैच का लेखा-जोखा
इस तरह न्यूजीलैंड को मिली जीत
न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए रॉस टेलर (74) और केन विलियमसन (67) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए थे।
जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन अंत में सातवें विकेट के लिए धोनी (50) और जडेजा (77) ने 116 रनों की शानदार साझेदारी की, लेकिन यह दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके।
न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 10 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिए।
ट्विटर पोस्ट
रविंद्र जडेजा ने विश्व कप में बचाए सबसे ज़्यादा रन
Most Runs Saved In 2019WC
— CricBeat (@Cric_beat) July 10, 2019
Jadeja - 41 (2 matches)*
Guptill - 34 (9 matches)
Maxwell - 32 (9 matches)#INDvNZ