पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स
ईडन पार्क में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर (80) और शिखर धवन (72) के अर्धशतकों की मदद से 306/7 का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम (145*) और केन विलियमसन (94*) की बदौलत लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
भारत से धवन और गिल ने अर्धशतक लगाकर पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े। वहीं श्रेयस अय्यर ने 80 रन बनाकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। आखिरी ओवरों में वाशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 88 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद विलियमसन और लैथम ने 221 रनों की अटूट साझेदारी करके टीम को 48वें ओवर में जीत दिला दी।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजीलैंड टीम ने घर में अपना लगातार 13वां वनडे मैच जीता है। यह घर पर उनका अब तक की सबसे बड़ी विनिंग स्ट्रीक बन गई है। कीवी टीम ने 2019 में भारत के खिलाफ अपने घर पर कोई वनडे हारा था।
धवन ने लगाया 39वां अर्धशतक
शिखर धवन ने 77 गेंदों में 93.51 की स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने मैदान के चारों ओर 13 चौके जमाए। धवन ने पारी की शुरुआत में काफी धीमी बल्लेबाजी की। एक बार क्रीज पर सेट होने के बाद उन्होंने तेजी से रन बनाए। धवन ने पहले विकेट के लिए साथी खिलाड़ी गिल के साथ मिलकर 139 गेंदों में शानदार 124 रन जोड़ते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी।
धवन ने पूरे किए 12,000 लिस्ट-A रन
धवन ने इस मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। भारत के स्टैंड-इन कप्तान के लिस्ट-A क्रिकेट में 12,000 रन पूरे हो गए हैं। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले देश के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं।
गिल ने लगाया चौथा अर्धशतक
पारी की शुरुआत करने आए शुभमन गिल ने 65 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए धवन के साथ मिलकर 139 गेंदों में 124 रन जोड़कर टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए नौ पारियों में ये चौथी शतकीय साझेदारी रही। गिल के अब 57.18 की औसत के साथ 629 रन हो गए हैं।
अय्यर ने लगाया 13वां अर्धशतक
अय्यर ने 105.26 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 76 गेंदों में 80 रन बनाए। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और चार ही छक्के भी जमाए। अय्यर ने पांचवें विकेट के लिए संजू सैमसन के साथ मिलकर 77 गेंदों में 94 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। अंतिम ओवर्स में उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 22 गेंदों में ही ताबड़तोड़ 46 रन जोड़कर भारत को बड़े स्कोर (306/7) तक पहुंचाया।
न्यूजीलैंड की धरती पर अय्यर का कमाल जारी
अय्यर, न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे में 50 या उससे अधिक की सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले संयुक्त रूप से तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। न्यूजीलैंड में ये उनकी चौथी पचास से अधिक की पारी रही। अन्य भारतीय बल्लेबाजों में साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा, धवन और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन भी 4-4 बार ये कमाल कर चुके हैं। भारत की ओर से इस सूची में सबसे आगे महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर (6-6), वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली (5-5) हैं।
'प्लेयर ऑफ द मैच' बने लैथम
जब न्यूजीलैंड ने 88 के टीम स्कोर पर डेरिल मिचेल का विकेट गंवाया था तब लैथम क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन टिक जाने के बाद अपनी शैली में बदलाव किया। उन्होंने महज 76 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 104 गेंदों में 19 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 145 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
विलियमसन ने लगाया 40वां अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए विलियमसन ने 54 गेंदों गेंदों में अपने वनडे करियर का 40वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 98 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था। उनके वनडे करियर में अब 6,390 रन हो गए हैं।
साउथी ने पूरे किए 200 विकेट
टिम साउथी ने अपने 10 ओवरों में 73 रन देकर तीन विकेट लिए और अपने वनडे करियर में 200 विकेट पूरे किए। साउथी के अब 147 वनडे पारियों में 33.83 की औसत और 5.44 की इकॉनमी रेट से 202 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में ड्वेन ब्रावो (199) और क्रिस केर्न्स (201) को पीछे छोड़ दिया है। वह वनडे प्रारूप में न्यूजीलैंड की ओर से चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।