न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: आखिरी टी-20 जीतकर न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
वेलिंग्टन में खेले गए अंतिम टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराने के साथ ही न्यूजीलैंड ने 3-2 से सीरीज अपने नाम कर ली है। लगातार दो टी-20 गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने फाइनल मैच जीता है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया मैथ्यू वेड (44) की बदौलत 142/8 का स्कोर ही बना सकी थी। न्यूजीलैंड ने 15.3 ओवर्स में लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।
ऑस्ट्रेलिया
बीच के ओवरों में लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने आठ के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था। शुरु के तीन ओवर्स में रन नहीं बना सकी ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी वापसी करते हुए पावरप्ले में 47 रन बनाए।
आरोन फिंच (36) और मैथ्यू वेड (44) के बीच दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की अहम साझेदारी हुई। हालांकि, फिंच के आउट होते ही टीम का स्कोर 15वें ओवर तक 103/4 हो गया था।
शतकीय साझेदारी
कोन्वे और गुप्टिल ने की पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को मार्टिन गुप्टिल और डेवोन कोन्वे की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। कोन्वे ने 28 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली और गुप्टिल के साथ पहले विकेट के लिए 11.5 ओवर्स में 106 रनों की साझेदारी की।
रिली मेरिडिथ ने लगातार गेंदों पर कोन्वे और केन विलियमसन को आउट करके न्यूजीलैंड का स्कोर 12 ओवर के बाद 106/2 कर दिया था।
रिकॉर्ड
गुप्टिल ने बनाए ये शानदार रिकॉर्ड्स
गुप्टिल ने बेहद आक्रामक बल्लेबाजी की और 46 गेंदों में 71 रन बना डाले। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और चार छक्के लगाए। इस दौरान गुप्टिल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 250 चौके भी पूरे किए। वह ऐसा करने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं।
99 मैचों में गुप्टिल के नाम 2,839 रन हो गए हैं। वह रोहित शर्मा (2,773) को पछाड़कर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
सीरीज का लेखा-जोखा
इस तरह न्यूजीलैंड ने अपने नाम की सीरीज
22 फरवरी को शुरु हुई टी-20 सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने 53 रनों से जीता था। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 219 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को चार रन से करीबी हार मिली थी।
तीसरे और चौथे मैच में लगातार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। तीसरे मैच में 208 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 144 पर समेट दिया था। चौथे मैच में 157 के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 106 पर सिमटा था।