इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टेस्ट: 329 पर समाप्त हुई न्यूजीलैंड की पारी, मिचेल ने लगाया शतक
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी 329 के स्कोर पर समाप्त हुई है। कीवी टीम दूसरे दिन के दूसरे सेशन में ऑल आउट हुई है। न्यूजीलैंड की तरफ से डैरिल मिचेल (109) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया। मिचेल के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए।
अच्छी नहीं रही न्यूजीलैंड की शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पहले ओवर में टॉम लाथम का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद 35 के स्कोर पर ही विल यंग भी आउट हो गए थे। कप्तान केन विलियमसन अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन वह भी 31 रन बनाकर 62 के कुल योग पर आउट हो गए। डेवोन कोन्वे भी 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। न्यूजीलैंड ने 123 के स्कोर पर हेनरी निकोलस के रूप में अपना पांचवां विकेट भी गंवा दिया था।
ब्लंडेल और मिचेल ने की शतकीय साझेदारी
123 के स्कोर पर पांच विकेट गिर जाने के बाद एक बार फिर ब्लंडेल और मिचेल ने कीवी पारी को संभालने का काम किया।दोनों ने छठे विकेट के लिए 120 रनों की अहम साझेदारी की। यह इन दोनों के बीच इस सीरीज की लगातार तीसरी 100 से अधिक रनों की साझेदारी है। 55 रन बनाने के बाद ब्लंडेल पगबाधा के रूप में आउट हुए। जब वह आउट हुए उस समय तकनीकी कारणों से डिसीजन रीव्यू सिस्टम (DRS) उपलब्ध नहीं था।
मिचेल ने लगाया इस सीरीज में लगातार तीसरा शतक
ब्लंडेल के आउट होने के थोड़ी देर बाद ही माइकल ब्रेसवेल भी आउट हो गए, लेकिन मिचेल ने एक छोर थामे रखा। उन्होंने इस सीरीज में लगातार अपना तीसरा शतक पूरा किया। आठवें विकेट के लिए मिचेल ने टिम साउथी के साथ 60 रनों की साझेदारी की थी। मिचेल एक ही सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया था।
ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
बाएं हाथ के स्पिनर लीच ने 38.3 ओवर्स की गेंदबाजी करते हुए 100 रन खर्च किए और सबसे अधिक पांच विकेट अपने नाम किए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 23 ओवरों में 63 रन देते हुए तीन विकेट चटकाए। डेब्यू टेस्ट खेल रहे जेमी ओवर्टन ने 23 ओवरों में 85 रन देकर एक और मैथ्यू पॉट्स ने 26 ओवरों में केवल 34 रन देकर एक विकेट लिया। बेन स्टोक्स ने एक भी ओवर नहीं फेंका।