
नीदरलैंड बनाम ओमान: अयान खान ने वनडे करियर का पहला शतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
नीदरलैंड क्रिकेट टीम और ओमान क्रिकेट टीम के बीच सुपर सिक्स के पांचवें मुकाबले में ओमान के अयान खान ने शानदार शतकीय पारी (105) रन खेली।
उनका कैच 12, 20 और 30 रन पर नीदरलैंड के फिल्डरों ने छोड़ा। अयान ने इसका फायदा उठाते हुए सिर्फ 84 गेंद में शतक जड़ दिया।
यह उनके वनडे करियर का पहला शतक है। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पारी
कैसी रही अयान की पारी?
ओमान के 4 विकेट 102 रन पर गिर गए थे। अयान ने इसके बाद पारी को संभाला और शोएब खान के साथ 112 रन की साझेदारी निभाई। नीदरलैंड ने ओमान को 363 रन का लक्ष्य दिया था।
अयान ने पहली गेंद से आक्रमक क्रिकेट खेली। उन्होंने 120 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
30 साल के अयान ने इस टूर्नामेंट में पहला शतक लगाया है। इससे पहले वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे।
करियर
कैसा रहा है अयान का वनडे करियर?
अयान ने अपना पहला वनडे मैच साल 2021 में नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। वह अब तक 33 मैच खेले चुके हैं और इसकी 30 पारियों में 33 से ज्यादा की औसत के साथ 900 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
अयान ने इस दौरान 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। इस मैच से पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन था।
उन्होंने ओमान के लिए 33 मैच में 27 विकेट भी झटके हैं।
आंकड़े
विश्व कप क्वालीफायर्स में कैसा रहा अयान का प्रदर्शन?
इस मैच से पहले विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में अयान कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। इससे पहले वाले मैच में वह जिम्बाब्वे के विरुद्ध 47 रन बनाकर आउट हुए थे।
उससे पहले उन्होंने 30,41, 41 और 21 रन की पारी खेली थी।
ओमान ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबलों से पहले वार्म अप मैच खेला था। इस दौरान उन्होंने 56 और 91 रनों की पारी खेली थी।
पारी
कैसी रही नीदरलैंड की पारी?
नीदरलैंड को मैच में शानदार शुरुआत मिली थी। पहले विकेट के लिए विक्रमजीत सिंह (110) और मैक्स ओडॉड (35) के बीच 117 रन की साझेदारी हुई।
इसके बाद वेस्ली बर्रेसी ने 97 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम ने 362 रन बनाए। ओमान के लिए बिलाल खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
उनके अलावा कोई भी गेंदबाज नीदरलैंड के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाया। नीदरलैंड ने दूसरी बार इस टूर्नामेंट में 350 से ज्यादा रन बनाए।