
नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान: साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने खेली वनडे करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 34वें मैच के लिए शुक्रवार को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने वनडे करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।
अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 86 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 67.44 की रही। हालांकि, वह रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।
यह साइब्रांड के वनडे करियर का और इस विश्व कप का दूसरा अर्धशतक है। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 70 रन है।
प्रदर्शन
टूर्नामेंट में साइब्रांड का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में साइब्रांड के प्रदर्शन की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 29 रन बनाए थे। वह उनका डेब्यू मैच था।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे मैच उन्होंने 19 रन की पारी खेली थी।
श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 82 गेंदों पर 70, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 गेंदों पर 11, बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 61 गेंदों पर 35 रन बनाए।
प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में साइब्रांड के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 54 प्रथम श्रेणी मैच की 85 पारियों में 40.35 की औसत और 55.92 की स्ट्राइक रेट से 3,067 रन बनाए हैं।
63 लिस्ट-A मैच की 51 पारियों में उनके बल्ले से 1,439 रन निकले। इस दौरान उनकी औसत 43.60 की और स्ट्राइक रेट 77.74 की रही।
45 टी-20 की साइब्रांड ने 2 अर्धशतक की बदौलत 568 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनकी स्ट्राइक रेट 104.79 की रही है।