Page Loader
नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान: मुजीब उर रहमान के वनडे में 100 विकेट पूरे, जानिए उनके आंकड़े 
मुजीब उर रहमान ने इंग्लैंड के खिलाफ लिए थे 3 विकेट (तस्वीर:एक्स/@ACBofficials)

नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान: मुजीब उर रहमान के वनडे में 100 विकेट पूरे, जानिए उनके आंकड़े 

संपादन भारत शर्मा
Nov 03, 2023
02:18 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 34वें मैच के लिए शुक्रवार को नीदरलैंड क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले गेंदबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने खास उपलब्धि हासिल की। मुकाबले में 1 विकेट लेते ही उनके वनडे में 100 विकेट पूरे हो गए हैं। वह वनडे में 100 विकेट लेने वाले चौथे अफगानी क्रिकेटर हैं।

प्रदर्शन

वनडे में मुजीब का प्रदर्शन

मुजीब ने अपने वनडे करियर का आगाज आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 दिसंबर, 2017 में किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 73 वनडे खेले हैं। जिसमें 27.03 की औसत और 4.27 की इकॉनमी के साथ 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है। वह 50 ओवर प्रारूप में अफगान टीम की ओर से फिलहाल चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

सबसे ज्यादा

राशिद खान ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

अफगानिस्तान की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज राशिद खान हैं। उन्होंने 101* मैच की 95 पारियों में 179 विकेट लिए हैं। सूची में दूसरे नंबर पर मोहम्मद नबी हैं। नबी 154* मैच की 148 पारियों में 157 विकेट चटका चुके हैं। इसी तरह तीसरे पायदान पर दौलत जादरान हैं, जिन्होंने 82 मैच की 80 पारियों में 115 विकेट अपने नाम किए थे। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/22 विकेट का है।