भारत के खिलाफ मैच से पहले नीदरलैंड को लगा झटका, रयान क्लेन विश्व कप से बाहर
वनडे विश्व कप 2023 के लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की भिड़ंत नीदरलैंड क्रिकेट टीम से होगी। इस मैच से पहले डच टीम को बड़ा झटका लगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को घोषणा की कि नीदरलैंड के तेज गेंदबाज रयान क्लेन को पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बल्लेबाज नोआ क्रोज को टीम में शामिल किया गया है। इस बदलाव को आज मंजूरी भी मिल गई है।
क्रोज ने खेला सिर्फ 1 वनडे
क्रोज ने नीदरलैंड की ओर से अब तक सिर्फ 1 वनडे खेला है। 9 जुलाई, 2023 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 7 रन बनाए थे। टूर्नामेंट में नीदरलैंड के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने 8 में सिर्फ 2 मैच जीते हैं और वह पहले ही विश्व कप से बाहर हो चुकी है। नीदरलैंड की नजर आखिरी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को हराकर 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने पर होगी।
टूर्नामेंट में नीदरलैंड का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में नीदरलैंड को पाकिस्तान के हाथों 81 रन से और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 99 रन से हार मिली। तीसरे मैच में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया। इसके बाद श्रीलंका ने 5 विकेट और ऑस्ट्रेलिया ने 309 रन से डच टीम को हराया। छठे मैच में नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रन से रौंदा। इसके बाद अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को 7 विकेट और इंग्लैंड ने 160 रन से हराया।