
नेपाल ने बनाया वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर, PNG को दिया बड़ा लक्ष्य
क्या है खबर?
नेपाल क्रिकेट टीम ने वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया है। ICC क्रिकेट विश्व कप लीग टू के मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर्स में 297 रन बनाए।
इससे पहले वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 287/8 था जो उन्होंने नामीबिया के खिलाफ बनाया था। PNG के खिलाफ पहले भी वे 286/8 का स्कोर बना चुके हैं। वनडे में अपने 5 में से 3 सर्वोच्च स्कोर उन्होंने PNG के खिलाफ बनाए हैं।
बल्लेबाजी
आसिफ शेख ने लगाया शानदार शतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल को कुशल भुर्तेल (45) और आसिफ शेख ने 110 रनों की ओपनिंग साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दिलाई।
आसिफ ने 110 गेंदों में 110 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
भीम शर्की ने भी 38 गेंदों में 44 रनों का योगदान दिया। PNG के लिए सेमो कामिया ने 5 विकेट चटकाए और नेपाल को 300 के पार जाने से रोका।