मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे नीरज चोपड़ा, डायमंड लीग में ले सकते हैं हिस्सा
मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और दुनिया के नंबर 1 जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इन दिनों मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं। उनके 30 जून को लुसाने में वांडा डाइमंड लीग के छठे चरण के साथ वापसी करने की संभावना है। हालांकि, 25 वर्षीय खिलाड़ी की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। प्रतियोगिता की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस महीने के अंत में होने वाली इस प्रतियोगिता में भारतीय एथलीट प्रतिस्पर्धा पेश करते नजर आएंगे।
इन गेम्स ने नाम वापस लिया था
वेबसाइट के मुताबिक, "नीरज चोपड़ा को चेक गणराज्य के याकुब वाडलेच और जर्मनी के जूलियन वेबर चुनौती देंगे।" उन्होंने पिछले महीने ट्विटर पर घोषणा की थी कि प्रशिक्षण के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और एहतियात के तौर पर उन्होंने नीदरलैंड में एफबीके गेम्स (4 जून) और फिनलैंड में पावो नूरमी मीट (13 जून) से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने मई को 88.67 मीटर के थ्रो के साथ दोहा डायमंड लीग जीती थी।