Page Loader
नीरज चोपड़ा ने दिया स्कूली बच्चों को सरप्राइज, देखें बच्चों के साथ उनका वीडियो 
नीरज चोपड़ा खुद रच चुके हैं इतिहास (फोटो: ट्विटर/@Neeraj_chopra1)

नीरज चोपड़ा ने दिया स्कूली बच्चों को सरप्राइज, देखें बच्चों के साथ उनका वीडियो 

Mar 26, 2023
03:34 pm

क्या है खबर?

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा अक्सर लोगों को प्रेरित करने का काम करते रहते हैं। उन्होंने अब कुछ स्कूली बच्चों के साथ भी ऐसा ही किया है। नीरज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक स्कूल का दौरा करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नीरज को देखकर एक लड़की रोने भी लगती है। उन्होने बच्चों के साथ खूब बातें की और उन्हें प्रेरित किया।

मौजूदगी

लगातार बड़े मौकों पर रही है नीरज की मौजूदगी

ओलंपिक में जैवलिन थ्रो गोल्ड जीत चुके नीरज लगातार अहम मौकों पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। इस साल दक्षिण अफ्रीका में हुए पहले अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में नीरज मैदान में मौजूद थे। हाल ही में उन्हें विमेंस प्रीमियर लीग का मुकाबला देखते हुए भी देखा गया। लगातार कड़ी ट्रेनिंग के साथ ही वह लगातार खुद को खास मौकों के लिए उपलब्ध भी रखते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पूरा वीडियो