
नीरज चोपड़ा ने किया डायमंड लीग में हिस्सा लेने का निर्णय, खुद की पुष्टि
क्या है खबर?
पेरिस ओलंपिक 2024 में भाला फेंक स्पर्धा में भारत को एकमात्र रजत पदक दिलाने वाले स्टार भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपनी हर्निया की चोट की खबरों के बीच डायमंड लीग में हिस्सा लेने का निर्णय किया है।
उन्होंने खुद वीडियो संदेश से इसकी पुष्टि की है। नीरज वर्तमान में कोच क्लॉस बार्टोनिट्ज़ और फिजियो ईशान मारवाहा के साथ स्विट्जरलैंड के मैगलिंगेन में है और डायमंड लीग की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
बयान
नीरज ने क्या दिया बयान?
नीरज ने ANI से कहा, "मैंने लॉजेन डायमंड लीग में भाग लेने का फैसला किया है, जो 22 अगस्त से शुरू हो रही है। सौभाग्य से पेरिस ओलंपिक अच्छा रहा और मुझे अपनी चोट के कारण ज्यादा परेशानी नहीं हुई। इसलिए मैंने सीजन पूरा करने और उसके बाद इलाज के संबंध में डॉक्टर की सलाह लेने का निर्णय किया है।"
उन्होंने कहा, "सितंबर के अंत में सीजन समाप्त होने के बाद मैं भारत वापस आऊंगा और डॉक्टरों से सलाह लूंगा।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें नीरज का वीडियो
#WATCH | On his plans post his Olympic stint, Neeraj Chopra says, "... I have finally decided to participate in the Lausanne Diamond League, which begins August 22." pic.twitter.com/euMxssIYak
— ANI (@ANI) August 17, 2024
चोट
पहले आई थी डायमंड लीग में हिस्सा लेने पर संदेह की खबर
इससे पहले खबर आई थी कि चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद सीधे जर्मनी गए हैं और अपनी हर्निया की समस्या के उपचार के लिए डॉक्टरों की सलाह ले रहे हैं।
उनके चाचा भीम चोपड़ा ने कहा था कि वह एक महीने तक जर्मनी में रहेंगे। इसके बाद उनके डायमंड लीग में हिस्सा लेने पर संदेह खड़ा हो गया था।
बता दें कि नीरज पिछले एक साल से हर्निया की समस्या से जूझ रहे हैं।