अगली खबर
    
     
                                                                                रणजी ट्रॉफी: नौशाद शेख ने हैदराबाद के खिलाफ लगाया शतक, महाराष्ट्र को मुश्किल से निकाला
                लेखन
                नीरज पाण्डेय
            
            
                            
                                    Jan 17, 2023 
                    
                     03:13 pm
                            
                    क्या है खबर?
महाराष्ट्र के बल्लेबाज नौशाद शेख ने रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाया है। नौशाद ने 154 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जिसमें 16 चौके शामिल रहे। 34वां फर्स्ट-क्लास मुकाबला खेल रहे नौशाद ने करियर का सातवां शतक लगाया है। वह अब तक छह अर्धशतक भी लगा चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में नौशाद ने अपने 4,000 और फर्स्ट-क्लास में 2,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
प्रदर्शन
दबाव में नौशाद ने खेली शानदार पारी
इस सीजन यह नौशाद का दूसरा शतक है। उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ भी 101 रनों की पारी खेली थी। नौशाद का यह शतक टीम के लिए काफी अहम है क्योंकि महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए केदार जाधव (71) के साथ 128 रनों की साझेदारी की थी। खबर लिखे जाने तक महाराष्ट्र ने 251/5 का स्कोर बना लिया है।