WTC 2021-23 में नाथन लियोन ने लिए सर्वाधिक विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत के साथ ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
नाथन लियोन ने जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अनुभवी ऑफ स्पिनर ने WTC 2021-23 के चक्र में कमाल का प्रदर्शन किया है वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
फाइनल मुकाबले में लियोन ने 5 विकेट झटके। भारत की दूसरी पारी में उन्होंने 41 रन देकर 4 विकेट लिए।
आइए 2021-23 चक्र में लियोन के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
चक्र
दूसरे चक्र में कैसा रहा लियोन का प्रदर्शन?
लियोन ने WTC के दूसरे चक्र में 20 मैचों में 26.12 की औसत और 2.58 की इकॉनमी से 88 विकेट लिए।
इस दौरान वह पांच बार 5 विकेट हॉल और 1 बार मैच में 10 विकेट लेने में कामयाब रहे। पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 8/64 का रहा।
इस चक्र में लियोन को छोड़कर और कोई भी गेंदबाज 70 विकेट भी नहीं ले पाया। दूसरे स्थान पर कगिसो रबाडा हैं, जिन्होंने 13 मैच में 67 विकेट लिए हैं।
हॉल
WTC के दूसरे चक्र में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल
लियोन ने WTC के दूसरे चक्र में सबसे ज्यादा 5 बार 5 विकेट हॉल लिया। कोई अन्य खिलाड़ी 4 बार भी 5 विकेट हॉल नहीं ले पाया।
दूसरे चक्र में लियोन एकमात्र ऐसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज थे, जिन्होंने एक टेस्ट में 10 या उससे ज्यादा विकेट झटके।
उन्होंने भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट में 99 रन देकर 11 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 64 रन देकर 8 विकेट लिए।
यह दूसरे चक्र में तीसरा सबसे शानदार प्रदर्शन था।
आंकड़े
घरेलू सरजमीं और घर से बाहर लियोन का प्रदर्शन
घरेलू सरजमीं पर लियोन ने 10 टेस्ट मैच खेले और 23.50 की औसत से 38 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल भी लिया।
केवल रविचंद्रन अश्विन (51) और जेम्स एंडरसन (42) ने दूसरे चक्र में घरेलू मैदान पर लियोन से ज्यादा विकेट लिए।
लियोन ने घर से बाहर 9 टेस्ट मैच खेले और 45 विकेट लिए।
लियोन ने 4 बार 5 विकेट हॉल लिया। WTC फाइनल तटस्थ स्थान पर था, जिसमें उन्होंने 5 विकेट लिए।
फाइनल
WTC फाइनल में लियोन ने किया शानदार प्रदर्शन
WTC के फाइनल मुकाबले की पहली पारी में सिर्फ 4 ओवर गेंदबाजी की और 19 रन देकर 1 विकेट लिए।
उन्होंने रविंद्र जडेजा का विकेट उस समय लिया, जब वह 48 रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरी पारी में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 41 रन देकर 4 विकेट लिए।
35 साल के इस खिलाड़ी ने पांचवें दिन की पिच का भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने 15.3 ओवर गेंदबाजी की और पूरा मैच बदलकर रख दिया।