
IPL 2025: MI बनाम SRH मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 17 अप्रैल को होगा।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली MI ने अब तक 6 में से 2 मैच जीते हुए हैं, जबकि SRH की टीम ने भी अपने 6 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है।
अब ये दोनों टीमें वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। आइए मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
MI का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में MI का पलड़ा भारी रहा है।
दोनों टीमें 23 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 13 मुकाबले MI ने अपने नाम किए हैं। वहीं, SRH ने 10 मैच जीते हैं।
IPL 2024 में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच जीते थे। पहले मैच में MI को 7 विकेट से जीत मिली थी। SRH ने 31 रन से दूसरा मुकाबला अपने नाम किया था।
टीम
इस टीम के साथ नजर आ सकती है MI
MI को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 12 रन से जीत मिली थी। हालांकि, रोहित शर्मा का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा था। ऐसे में उन्हें अगर SRH के खिलाफ मौका मिलता है तो वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
सूर्यकुमार यादव से भी काफी उम्मीदें होंगी।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और अश्विनी कुमार।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है SRH
SRH को अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार जीत मिली थी। उसने 245 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य सिर्फ 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था।
अभिषेक शर्मा ने बल्ले से एक धमाकेदार शतकीय पारी निकली थी। वह इस फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।
संभावित एकादश: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंदु मेंडिस, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और मोहम्मद शमी।
जानकारी
इनमें से हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर
SRH: अभिनव मनोहर, एडम जैम्पा, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर और हर्षल पटेल। MI: विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज और कर्ण शर्मा।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
सूर्यकुमार ने पिछले 10 मुकाबलों में 155.13 की स्ट्राइक रेट से 408 रन बनाए हैं। तिलक के बल्ले से पिछले 9 मैच में 140.79 की स्ट्राइक रेट से 283 रन निकले हैं।
अभिषेक ने पिछले 10 मैच में 200.72 की स्ट्राइक रेट से 275 रन बनाए हैं।
हार्दिक ने पिछले 9 मैच में 15 विकेट झटके हैं। बुमराह के नाम पिछले 5 मैच में 7 विकेट है। हर्षल ने पिछले 6 मैच में 12 विकेट अपने नाम किए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन और रयान रिकेल्टन।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ट्रेविस हेड (कप्तान) और तिलक वर्मा।
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा (उपकप्तान)।
गेंदबाज: पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह।
MI और SRH के बीच होने वाला यह मैच 17 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।