IPL 2020: पांचवें मुकाबले में MI ने KKR को दी मात, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को एकतरफा मुकाबले में 49 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने कप्तान रोहित शर्मा (80) और सूर्यकुमार यादव (47) की बदौलत 195/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में KKR टीम मात्र 146/9 रन ही बना पाई। एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
IPL में एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित
रोहित शर्मा अपनी 80 रनों की पारी की बदौलत IPL में किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 904 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में वॉर्नर 829 दूसरे नंबर पर है। इसी तरह रोहित मैच में लगाए गए छह छक्कों की बदौलत IPL में एमएस धोनी 212 के बाद 200 छक्के जड़ने वाले दूसरे भारतीय और कुल चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में गेल 326 पहले और डिविलियर्स 214 दूसरे पायदान पर हैं।
IPL में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बने रोहित
मैच में खेली गई अपनी अर्धशतकीय पारी की बदौलत रोहित IPL में सबसे ज्यादा 38 अर्द्धशतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में वॉर्नर (48), कोहली (41) और रैना (38) अर्द्धशतक ही उनसे आगे हैं। इसी तरह वह KKR के खिलाफ सबसे ज्यादा सात अर्द्धशतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। अब उनसे आगे रैना आठ अर्द्धशतक ही है। वह KKR के खिलाफ सबसे ज्यादा 34 छक्के जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं।
IPL में हिट विकेट आउट होने वाले 11वें खिलाड़ी बने पांड्या
मैच में हार्दिक पांड्या के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह 18 रन बनाकर आंद्रे रसैल की बॉल पर हिट विकेट आउट हो गए। इसके साथ वह IPL में हिट विकेट के रूप में आउट होने वाले कुल 11वें खिलाड़ी बन गए हैं।
150 IPL मैच खेलने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बने पोलार्ड
मुंबई के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड का यह IPL में 150वां मैच था। इसके साथ ही 150 मैच खेलने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए। इस मामले में RCB के एबी डिविलियर्स 155 ही उनसे आगे हैं। इसी तरह वह 150 मैच खेलने वाले लीग के 14वें खिलाड़ी हैं। इस मामले में रैना 193 मैच सबसे ऊपर है। इसके अलावा पोलार्ड MI के लिए 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा 145 मैच दूसरे स्थान पर हैं।
साल 2015 के बाद पहली बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कार्तिक
KKR की ओर से कप्तान दिनेश कार्तिक तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। यह 2015 के बाद पहला मौका है जब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं। अंतिम बार वह साल 2015 में RCB के लिए खेलते हुए तीसरे नंबर पर उतरे थे।
2013 के बाद पहली बार सीजन का पहला मैच हारी KKR
MI के हाथों हार से KKR का पिछले सात सालों से बना एक रिकॉर्ड टूट गया है। दरअसल, KKR ने साल 2013 से 2019 तक के IPL सीजन के पहले मैच में जीत हासिल की थी। इसमें छह जीत बाद में बल्लेबाजी करते हुए तथा एक पहले बल्लेबाजी करते हुए हासिल की थी, लेकिन MI ने उसका यह क्रम तोड़ दिया। इसके साथ ही MI एक विरोधी के खिलाफ सबसे ज्यादा 20 मैच जीतने वाली टीम भी बन गई है।
बुमराह ने फेका IPL करियर का सबसे महंगा ओवर
मैच के पहले तीन ओवर में जसप्रीत बुमराह में महज 5 रन ही खर्च दो विकेट लिए थे, लेकिन अपने चौथे और आखिरी ओवर में उन्होंने 27 रन लुटा दिया। यह उनके IPL करियर का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ है।
MI ने इस तरह से हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने दूसरे ओवर में विकेट गंवा दिया, लेकिन उसके बाद रोहित और सूर्यकुमार ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंच दिया। अंतिम ओवर में पांड्या और सौरभ तिवारी ने तेजी से रन बनाते हुए स्कोर को 195/5 पर पहुंचा दिया। जवाब में KKR के कप्तान कार्तिक (30), नीतीश राणा (24) और पैट कमिंस (33) ही MI के गेंदबाजों का सामना कर सके और पूरी टीम महज 146/9 रन ही बना सकी।
MI ने UAE में हासिल की पहली जीत
इस जीत के साथ ही MI का UAE में IPL मैंचों में जीत का सूखा भी खत्म हो गया है। यह उसकी UAE में पहली जीत है। इससे पहले उसने वहां छह मैच खेले थे, लेकिन सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा था।