रविचंद्रन अश्विन के डेब्यू के बाद से इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में 3 विकेट लेते हुए हासिल की। अपने डेब्यू के बाद से अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर टिम साउदी (636), तीसरे पर जेम्स एंडरसन (631), चौथे पर स्टुअर्ट ब्रॉड (628), चौथे पर मिशेल स्टार्क (615) और 5वें पर ट्रेंट बोल्ट (578) हैं।
अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था डेब्यू
अश्विन ने 6 नवंबर, 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ ही दिल्ली में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 93 टेस्ट की 175 पारियों में अब तक 23.81 की औसत और 2.77 की इकॉनमी से 479 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 113 वनडे की 111 पारियों में उन्होंने 33.5 की औसत और 4.94 की इकॉनमी से 151 विकेट लिए हैं। साथ ही 65 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 65 पारियों में उन्होंने 23.22 की औसत और 6.91 की इकॉनमी से 72 विकेट झटके हैं।