चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन गेंदबाजों ने हासिल किए सर्वाधिक विकेट
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराते हुए खिताब जीता है।
दुबई में हुए मुकाबले में जीत के लिए 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा की टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
पाकिस्तान की मेजबानी में खेले गए इस संस्करण में दुबई में गेंदबाजों का दबदबा रहा। ऐसे में आइए इस संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
मैट हेनरी 10 विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 4 मैचों में 16.70 की औसत के साथ 10 विकेट अपने नाम किए। इस बीच उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/42 का रहा।
चोटिल होने की वजह से यह खिलाड़ी न्यूजीलैंड के लिए फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाया।
उन्होंने पावरप्ले के दौरान खासी सफलता प्राप्त की। हेनरी ने भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में 5 विकेट हॉल लिया था।
#2
मोहम्मद शमी, मिचेल सेंटनर और वरुण चक्रवर्ती ने लिए 9-9 विकेट
मोहम्मद शमी, मिचेल सेंटनर और वरुण चक्रवर्ती सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।
शमी ने 5 पारियों में 25.88 की औसत से 9 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/53 का रहा।
वरुण ने 3 पारियों में 15.11 की औसत के साथ 9 विकेट झटके। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/49 का रहा।
न्यूजीलैंड के कप्तान सेंटनर ने 5 पारियों में 26.66 की औसत से 9 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/43 का रहा।
#3
माइकल ब्रेसवेल ने झटके 8 विकेट
कीवी टीम के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने 5 मैच की 5 पारियों में 25.12 की औसत से 8 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 4.10 की रही।
जब भी कप्तान सेंटनर को बीच के ओवरों में विकेट की जरूरत पड़ती, ब्रेसवेल विकेट निकालकर देते।
उनका इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/26 का रहा है। ब्रेसवेल ने फाइनल मैच में बल्ले से भी कमाल किया और अर्धशतकीय पारी खेली।
#4
इन गेंदबाजों ने झटके 7 विकेट
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के अजमतुल्लाह उमरजई, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बेन ड्वार्शुइस और भारत के कुलदीप यादव ने टूर्नामेंट में 7-7 विकेट अपने नाम किए।
उमरजई ने 3 पारियों में 20 की औसत के साथ ये विकेट लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/58 का रहा।
ड्वार्शुइस ने 21.71 की औसत से 7 विकेट झटके। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/47 का रहा।
कुलदीप ने 31.85 की औसत से 7 विकेट लिए। फाइनल मैच में इस खिलाड़ी ने 2/40 के आंकड़े दर्ज किए।