भारतीय गेंदबाजों ने एक विश्व कप संस्करण में चटकाए सर्वाधिक विकेट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए।
241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 47 के स्कोर 3 विकेट गंवा दिए थे।
इसके साथ ही भारतीय गेंदबाजों ने एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया। वह एक विश्व कप में एक टीम की ओर से सर्वाधिक विकेट (98*) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
आंकड़े
दूसरे पायदान पर है ऑस्ट्रेलिया
एक विश्व कप में एक टीम की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इस सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम है।
कंगारू गेंदबाजों ने 2007 विश्व कप में 97 विकेट लिए थे। 2003 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 96 विकेट चटकाए थे।
2019 विश्व कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने 90 विकेट अपने नाम किए थे। साथ ही विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने 88 विकेट झटके हैं।
प्रदर्शन
इस विश्व कप में इन भारतीय गेंदबाजों ने लिए विकेट
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने अब तक खेले 7 मैच 24 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने 11 मैच में 20 विकेट लिए हैं।
इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 11 मुकाबलों में 16, कुलदीप यादव ने 11 मैच में 15 और मोहम्मद सिराज ने 11 मैच में 13 विकेट लिए हैं।
हार्दिक पांड्या ने 4 मैच में 5 सफलताएं प्राप्त कीं। शार्दुल ठाकुर ने 3 मैच में 2 और रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकट झटका।