जेसन बेहरेनडोर्फ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की। मुकाबले में उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 9.50 की इकॉनमी से 38 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 9 पारियों में 13 विकेट लिए।
एडम जैम्पा ने लिए हैं 12 विकेट
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर एडम जैम्पा हैं। उन्होंने 15 मैच की 14 पारियों में 12 विकेट झटके थे। सूची में तीसरे पर शेन वॉटसन, चौथे पर नाथन कुल्टर नाइल और 5वें पर नाथन एलिस हैं। वॉटसन ने 8 मुकाबलों में 10 विकेट चटकाए थे। नाइल ने 8 मैच की 7 पारियों में 8 विकेट और एलिस ने 5 मुकाबलों में 7 विकेट प्राप्त किए थे।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बेहरेनडोर्फ का प्रदर्शन
बेहरेनडोर्फ ने 7 अक्टूबर, 2017 को भारतीय टीम के खिलाफ रांची में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 12 पारियों में 21.61 की औसत और 7.39 की इकॉनमी से 13 विकेट चटकाए हैं। 4/21 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा उन्होंने 12 वनडे में 16 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी औसत 35.50 की और इकॉनमी 5.28 की रही है। 5/44 वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।