स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में तीसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 229 गेंदों पर शतक लगाया।
यह उनके टेस्ट करियर का 31वां और भारत के खिलाफ 9वां शतक है। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 43वां और WTC में 8वां शतक है।
स्मिथ ने 268 गेंदों पर 121 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर ने उन्हें बोल्ड किया।
इसके साथ ही स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
आंकड़े
सूची में रिकी पोंटिंग टॉप पर
इस सूची में टॉप पर पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 41 शतक लगाए थे।
स्टीव वॉ दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने टेस्ट में 32 शतक लगाए हैं। 31 शतक के साथ स्मिथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
स्मिथ ने मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ दिया है। हेडन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में 30 शतक लगाए।
इस सूची में 5वें नंबर पर सर डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने 29 टेस्ट शतक लगाए।