Page Loader
अर्शदीप सिंह बने टी-20 पावरप्ले में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, जानिए आंकड़े
चौथे टी-20 में अर्शदीप सिंह ने लिए 3 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@arshdeepsinghh)

अर्शदीप सिंह बने टी-20 पावरप्ले में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, जानिए आंकड़े

Aug 13, 2023
07:28 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे टी-20 मुकबाले में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। हालांकि, इस दौरान वह थोड़े महंगे साबित हुए। उन्होंने पावरप्ले में 2 विकेट चटकाए। उन्होंने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर काइल मेयर्स को संजू सैमसन के हाथों और छठे ओवर की चौथी गेंद पर ब्रैंडन किंग को कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट कराया।

प्रदर्शन

भुवनेश्वर ने लिए हैं 47 विकेट

अर्शदीप टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले में तीसरे सर्वाधिक विकेट (20) लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। इस सूची में शीर्ष पर भुवनेश्वर कुमार हैं। भुवनेश्वर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट (47) लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। सूची में दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह (21), चौथे पर रविचंद्रन अश्विन (16), 5वें पर आशीष नेहरा (15) और वाशिंगटन सुंदर (15) हैं। अर्शदीप ने सीरीज के पहले टी-20 में 2, दूसरे में 1 और तीसरे में कोई विकेट नहीं लिया था।

प्रदर्शन

टी-20 में बुमराह और अर्शदीप का प्रदर्शन

भुवनेश्वर ने 87 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 23.10 की औसत और 6.96 की इकॉनमी से 90 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/4 विकेट है। बुमराह ने 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 20.22 की औसत और 6.62 की इकॉनमी से 70 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/11 विकेट है। अर्शदीप ने 30 टी-20 में 18.40 की औसत और 8.49 की इकॉनमी से 47 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/37 है। रविचंद्रन अश्विन ने 65 टी-20 में 72 विकेट लिए हैं।