ग्लेन मैक्सवेल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक टीम के खिलाफ तीसरे सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद शतकीय पारी खेली। बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने 216.67 की स्ट्राइक रेट से 48 गेंदों पर 104 रन जड़ दिए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 8 शानदार छक्के भी लगाए। इसके साथ ही मैक्सवेल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक टीम के खिलाफ तीसरे सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
शीर्ष पर सर्बिया के लेस्ली डनबर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक टीम के खिलाफ तीसरे सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर सर्बिया के लेस्ली डनबर हैं, जिन्होंने बुल्गारिया के खिलाफ 42 छक्के लगाए हैं। सूची में दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 39 छक्के जड़े हैं। इस फेहरिस्त में चौथे पर आरोन फिंच (35, बनाम इंग्लैंड), हजरतुल्लाह जजई (35, बनाम आयरलैंड) और निकोलस पूरन (35, बनाम भारत) हैं।
मैक्सवेल ने की रोहित की बराबरी
मैक्सवेल अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक (4) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि रोहित ने 148 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 4 शतक लगाए हुए हैं। मैक्सवेल ने पाकिस्तान के बाबर आजम, न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो, चेक रिपब्लिक के सबावून डेविसी और भारत के सूर्यकुमार को पीछा छोड़ा। इन बल्लेबाजों ने 3-3 शतक लगाए हैं। मैक्सवेल के बाद फिंच (2) दूसरे सर्वाधिक शतक वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।