दूसरा टेस्ट: रविचंद्रन अश्विन बने छठे नंबर या उससे नीचे सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 78 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। इसके साथ ही अश्विन ने वीवीएस लक्ष्मण का खास रिकॉर्ड तोड़ दिया।
वह टेस्ट क्रिकेट में नंबर 6 या उससे नीचे सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
लक्ष्मण ने जहां 3,108 रन बनाए थे, वहीं अश्विन के 3,112 रन हो गए हैं।
प्रदर्शन
जडेजा इस सूची में 5वें नंबर पर पहुंचे
टेस्ट क्रिकेट में नंबर 6 या उससे नीचे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कपिल देव (5,116) हैं।
सूची में दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी (4,717) और 5वें नंबर पर रविंद्र जडेजा (2,696) हैं।
जडेजा ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 152 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 61 रन बनाए।
यह जडेजा के टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक है, इसके अलावा उन्होंने 3 शतक भी लगाए हैं।