
रुतुराज गायकवाड़ टी-20 अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बने, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने 12 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाए।
इसके साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज में तीसरे सर्वाधिक रन (223) बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
उनसे पहले विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 231 और केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 224 रन बनाए थे।
आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में बनाए 223 रन
गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी-20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इससे पहले मार्टिन गुप्टिल ने 218, कोहली ने 199 और डेवोन कॉनवे ने 192 रन बनाए थे।
गायकवाड़ अब तक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पहले मुकाबले में वह डायमंड डक का शिकार हुए थे।
दूसरे मैच में उन्होंने 43 गेंदों पर 58, तीसरे मैच में 57 गेंदों पर 123* और चौथे टी-20 में 28 गेंदों पर 32 रन बनाए थे।
रिकॉर्ड
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रुतुराज के 500 रन पूरे
गायकवाड़ ने 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 17 पारियों में 500 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनके नाम 3 अर्धशतक और 1 शतक है।
वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे कम पारियों में 500 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
इससे पहले राहुल ने 13 पारियों में, कोहली और ईशान किशन ने संयुक्त रूप से 16 पारियों में 500 रन बनाए थे। युवराज सिंह और गौतम गंभीर ने भी 17-17 पारियों में 500 रन बनाए थे।