ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड: बास डी लीडे एक वनडे में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बने
वनडे विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में बुधवार को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के आलराउंडर बास डी लीडे ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 11.50 की इकॉनमी से 115 रन लुटा दिए। इस दौरान उन्हें 2 सफलताएं भी मिलीं, लेकिन वह एक वनडे पारी में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।
इन गेंदबाजों ने वनडे में लुटाए सर्वाधिक रन
वनडे की एक पारी में सर्वाधिक रन खर्च करने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया के मिक लुईस और एडम जैम्पा हैं। लुईस ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 113 रन और जैम्पा ने इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 113 रन खर्च किए थे। सूची में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के वहाब रियाज और अफगानिस्तान के राशिद खान हैं। दोनों ने ही इंग्लैंड के खिलाफ 110 रन लुटा दिए थे।
वार्नर-मैक्सवेल ने लगाया शतक
मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 104 (93) और ग्लेन मैक्सवेल 106 (44) ने शतक तो स्टीव स्मिथ 71 (68) और मार्नस लाबुशेन 62 (47) ने अर्धशतक लगाए। नीदरलैंड की ओर से लीडे के अलावा लोगान वैन बीक ने 4 और आर्यन दत्त को 1 सफलता मिली।