इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, वनडे सीरीज: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर एक नजर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 19 सितंबर से 5 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर होंगे और कंगारू टीम की कमान मिचेल मार्श संभालेंगे। अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के किन खिलाड़ियों ने आपसी मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
इयोन मोर्गन (1,952 रन)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे साल 2009 में खेला था। आखिरी बार वह 2020 में इस टीम के खिलाफ खेलते नजर आए थे। उन्होंने 56 मैच की 55 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए 1,952 रन बनाए हैं। उनकी औसत 40.66 की रही है। उनके बल्ले से 3 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 121 रन रहा है।
रिकी पोटिंग (1,598 रन)
सूची में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और शानदार बल्लेबाज रिकी पोटिंग हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे साल 1999 में खेला था। आखिरी बार वह साल 2010 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 39 मैच की 38 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 1,598 रन बनाए थे। उनकी औसत 48.42 की रही थी और उन्होंने 5 शतक और 8 अर्धशतक भी जड़े थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126 रन था।
माइकल क्लार्क (1,430 रन)
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक और पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ खूब चलता था। इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2003 में पहला मुकाबला खेला था। आखिरी बार वह 2014 में खेलते हुए नजर आए थे। वह 44 मैचों की 39 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 1,430 रन बनाने में सफल रहे थे। उनके बल्ले से 1 शतक और 11 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 105 रन था।
ग्राहम गूच (1,395 रन)
इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज ग्राहम गूच दोनों टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे 1979 में खेला था। आखिरी बार वह 1995 में खेलते हुए नजर आए थे। इस खिलाड़ी ने 32 मैचों की 31 पारियों में 46.50 की औसत से 1,395 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 4 शतक और 9 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 136 रन रहा था।