
इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक खिलाड़ियों ने खेले 100 टेस्ट मैच, जानिए अन्य देशों के आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के नाम गुरुवार को राजकोट में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में उतरते ही बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।
यह उनके टेस्ट करियर का 100वां मैच है। इसके साथ ही वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले इंग्लैंड के 16वें और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 76वें खिलाड़ी बन गए।
इसके साथ ही अब इंग्लैंड सर्वाधिक 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी देने वाला देश भी बन गया है।
आंकड़े
भारत से 13 खिलाड़ियों ने खेले हैं 100 टेस्ट मैच
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से अब तक 13 खिलाड़ियों ने ही 100 टेस्ट मैच खेले हैं। इस सूची में इंग्लैंड 16 खिलाड़ियों के साथ पहले पायदान पर है।
इसी तरह ऑस्ट्रेलिया 15 खिलाड़ियों के साथ दूसरे, वेस्टइंडीज 9 खिलाड़ियों के साथ चौथे, दक्षिण अफ्रीका 8 के साथ 5वें, श्रीलंका 6 के साथ छठे, पाकिस्तान 5 के साथ 7वें और न्यूजीलैंड 3 खिलाड़ियों के साथ 8वें पायदान पर काबिज है।
करियर
कैसा रहा है स्टोक्स का टेस्ट करियर?
स्टोक्स ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
वह 100 मैच की 179 पारियों में 36.34 की औसत से 6,251 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 258 रन का रहा है।
इसी तरह वह 146 पारियों में 32.07 की औसत से 197 विकेट झटक चुके हैं। उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/22 विकेट का है।