Page Loader
एशेज 2023: जो रूट ने शतकों के मामले में डेविड वार्नर को पछाड़ा, जानिए आंकड़े
जो रूट ने टेस्ट में 29 शतक लगाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@englandcricket)

एशेज 2023: जो रूट ने शतकों के मामले में डेविड वार्नर को पछाड़ा, जानिए आंकड़े

Jun 17, 2023
04:26 pm

क्या है खबर?

एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने शतकीय पारी (118*) खेली। वह 152 गेंदों पर 118 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान रूट ने 7 चौके और 4 छक्के भी लगाए। यह रूट के अंतरराष्ट्रीय करियर का 46वां शतक रहा। इसके साथ ही उन्होंने डेविड वार्नर को पीछे छोड़ दिया है। वह सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले दूसरे सक्रिय खिलाड़ी बन गए हैं।

आंकड़े

विराट कोहली हैं शीर्ष पर

सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। विराट ने 498 मैच की 557 पारियों में 25,385 बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 75 शतक लगाए हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर डेविड वार्नर हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 345 मैच की 428 पारियों में 45 शतक लगाए हैं। वहीं चौथे और 5वें नंबर पर स्टीव स्मिथ और रोहित शर्मा हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने 43 शतक लगाए हैं।