वेस्टइंडीज बनाम भारत: पहले टी-20 में कुलदीप यादव ने की किफायती गेंदबाजी, बनाया खास रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में 5 की इकॉनमी से 20 रन देकर 1 विकेट चटकाया। कुलदीप टी-20 में सर्वाधिक बार (अपने स्पैल के ओवर करने के बाद) 5 या उससे कम की इकॉनमी से रन देने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप ने इस मामले में हरभजन सिंह की बराबरी कर ली है। दोनों ने ही 9-9 बार ऐसा किया।
कुलदीप ने टी-20 में लिए 47 विकेट
अपने पूरे स्पैल में सबसे ज्यादा बार 5 या उससे कम की इकॉनमी से रन देने वाले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (12) हैं। सूची में दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन (11) और तीसरे पर रविंद्र जडेजा (10) हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 8 बार ऐसा किया है। कुलदीप ने अपने करियर के 29 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 14.59 की औसत और 6.69 की इकॉनमी से 47 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 9 जुलाई, 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था।