Page Loader
वनडे क्रिकेट की एक पारी में इन खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके   
रोहित शर्मा इस सूची में पहले स्थान पर हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वनडे क्रिकेट की एक पारी में इन खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके   

Jan 25, 2025
07:59 am

क्या है खबर?

फरवरी 2025 में वनडे क्रिकेट प्रारूप का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट में कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में बड़े-बड़े स्कोर बनने तय हैं। वनडे क्रिकेट पहले के मुकाबले काफी बदल गया है। इस प्रारूप में तेजी से रन बनते हैं। 300 या 350 रन भी जीत की गारंटी नहीं देता है। आइए उन शीर्ष बल्लेबाजों के बार में जानते हैं, जिन्होंने वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा चौके जड़े हैं।

#1

रोहित शर्मा (33 चौके) 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस सूची में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की धुआंधार पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 33 चौके निकले थे। उन्होंने उस मुकाबले में 9 छक्के भी लगाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट 152.60 की थी। यह वनडे के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। रोहित एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट की एक पारी में 30 या उससे ज्यादा चौके लगाए हैं।

#2

सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग (25-25 चौके) 

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। दोनों ने एक पारी में 25-25 चौके लगाए हैं। तेंदुलकर ने 200* रन की पारी के दौरान दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ इतने चौके लगाए थे। यह वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक भी था। सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन की पारी के दौरान 25 चौके लगाए थे। दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली थी।

#3

5 खिलाड़ियों ने 1 पारी में लगाए 24 चौके 

सनथ जयसूर्या, मार्टिन गुप्टिल, डेविड वार्नर, फखर जमान और ईशान किशन सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने एक पारी में 24-24 चौके लगाए हैं। जयसूर्या ने साल 2006 में नीदरलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था। गुप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 237* रन की पारी के दौरान 24 चौके लगाए थे। वार्नर और फखर ने दक्षिण अफ्रीका और ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ 210 रन की पारी के खिलाफ 24 चौके लगाए थे।

#4

कैलम मैकलियोड (23 चौके) 

स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज कैलम मैकलियोड इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2018 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 23 चौके लगाए थे। इस खिलाड़ी ने 164 गेंदों का सामना किया था और उनके बल्ले से 157 रन निकले थे। उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का भी लगाया था। स्कॉटलैंड ने वह मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था। यह वनडे विश्व कप का क्वालिफायर मुकाबला था।