2019 विश्व कप: टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मैचों पर एक नज़र
2019 क्रिकेट विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल जो जीतेगा, वो 14 जुलाई को लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेलेगा। राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले गए इस विश्व कप में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें कई मैच बड़े रोमांचक रहे। आइये जानते हैं इस विश्व कप के सबसे रोमांचक मैच कौन से रहे।
पाकिस्तान के खिलाफ जब जीता हुआ मैच हारा इंग्लैंड
विश्व कप के छठे मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए बाबर आज़म (63) और मोहम्मद हफीज़ (84) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 50 ओवर में 348 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने एक समय 118 रनों पर ही अपने चार विकेट गवां दिए, लेकिन जो रूट (107) और जोस बटलर (103) ने बेहतरीन साझेदारी कर इंग्लैंड को लगभग मैच जिता दिया था। लेकिन अंत में पाकिस्तान ने लगातार दोनों का विकेट लेकर 14 रनों से मैच जीत लिया।
श्रीलंका ने इंग्लैंड के सामने डिफेंड किया लो स्कोर
विश्व कप के 27वें मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए एंजलो मैथ्यूज की 85* रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड के सामने 233 रनों का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड की मज़बूत बल्लेबाज़ी के आगे यह लक्ष्य साधारण सा लग रहा था, लेकिन लसिथ मलिंगा (4 विकेट) ने शानदार गेंदबाज़ी कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। इसके बाद भी बेन स्टोक्स (82*) ने लगभग इंग्लैंड को मैच जिता दिया था, लेकिन अंत में इंग्लैंड 20 रनों से मैच हार गया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ जब 12 गेंदो में सात रन नहीं बना सका वेस्टइंडीज
विश्व कप के 29वें मुकाबले में वेस्टइंडीज के सामने न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर शून्य पर पवेलियन लौट गए, लेकिन केन विलियमसन (148) ने शानदार शतक लगाकर स्कोर 291 तक पहुंचा दिया। जवाब में वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल (87) और शिमरन हेटमायर (54) ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए, लेकिन एक समय 164 रन पर सात विकेट गवां दिए। इसके बाद कार्लोस ब्राथवेट (101) ने पहला शतक लगाया, लेकिन पूरी टीम 49 ओवर में 286 रनों पर सिमट गई।
सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रनों से हारा भारत
2019 क्रिकेट विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए रॉस टेलर (74) और केन विलियमसन (67) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए थे। जवाब में भारत तीन रन पर तीन विकेट गवां दिए, लेकिन अंत में सातवें विकेट के लिए एम एस धोनी (50) और रविंद्र जडेजा (77) ने 116 रनों की शानदार साझेदारी की, लेकिन यह दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके।