टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
टेस्ट मैच क्रिकेट का सबसे मुश्किल प्रारूप माना जाता है। कोई भी खिलाड़ी अगर 100 मुकाबले खेल लेता है तो उसका नाम दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में आ जाता है। इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक साल 2006 से 2018 तक लगातार 159 टेस्ट मैच खेले थे। भारत के सिर्फ 1 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने लगातार 100 टेस्ट मैच खेले हैं। ऐसे में आइए उन शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों की सूची पर नजर डालते हैं, जिन्होंने लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट खेले हैं।
सुनील गावस्कर (106 टेस्ट)
इस सूची में पहले स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर हैं। वह 23 जनवरी, 1975 से 3 फरवरी, 1987 तक भारत के लिए सभी टेस्ट मैच खेले। इस दौरान गावस्कर 106 मुकाबलों का हिस्सा रहे। उन्होंने अपना टेस्ट करियर 125 मैच खेलने के बाद खत्म किया। इस दौरान उनके बल्ले से 51.12 की उम्दा औसत के साथ 10,122 रन निकले थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 34 शतक और 45 अर्धशतक लगाए थे।
राहुल द्रविड़ (93 टेस्ट)
दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं। इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने 20 जनवरी, 1996 से 10 दिसंबर, 2005 तक सभी 93 टेस्ट मैच खेले थे। वह एक मुकाबले में भी टीम से बाहर नहीं हुए थे। द्रविड़ ने अपना टेस्ट करियर 164 मुकाबले खेलने के बाद साल 2012 में खत्म किया था। उन्होंने 52.31 की औसत से 13,288 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 36 शतक और 63 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 270 रन रहा था।
गुंडप्पा विश्वनाथ (87 टेस्ट)
भारतीय टीम के एक और पूर्व दिग्गज गुंडप्पा विश्वनाथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं। वह 19 मार्च, 1971 से 30 जनवरी, 1983 तक भारत के लिए खेले गए सभी 87 टेस्ट में टीम का हिस्सा थे। इस खिलाड़ी ने 91 मुकाबले खेलने के बाद अपना टेस्ट करियर समाप्त किया था। उन्होंने 155 पारियों में 41.93 की औसत से 6,080 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 14 शतक और 35 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 222 रन रहा था।
सचिन तेंदुलकर (84 टेस्ट)
सूची में चौथे स्थान पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। इस खिलाड़ी ने 15 नवंबर, 1989 से 15 जून, 2001 तक भारतीय टीम के सभी 84 टेस्ट मैच खेले थे। तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेलने के बाद अपना करियर समाप्त किया था। वह दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 51 शतक और 68 अर्धशतक भी निकले हैं।