Page Loader
एशेज सीरीज: चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने बेन स्टोक्स, जानिए आंकड़े
बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में 155 रन बनाए (तस्वीर: ट्विटर/@englandcricket)

एशेज सीरीज: चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने बेन स्टोक्स, जानिए आंकड़े

Jul 02, 2023
08:35 pm

क्या है खबर?

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 214 गेंदों पर 72.43 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 9 छक्के जड़े। यह स्टोक्स के टेस्ट करियर का 13वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा शतक है। इसके साथ ही स्टोक्स एशेज सीरीज की चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

रिकॉर्ड

स्टोक्स ने इन दिग्गजों की बराबरी की

स्टोक्स ने डॉन ब्रैडमैन और हर्बर्ट सटक्लिफ की बराबरी कर ली है। तीनों ही बल्लेबाजों ने एशेज की चौथी पारी में 3-3 शतक लगाए हैं। स्टोक्स ने पहली पारी में 58 गेंदों पर 17 रन बनाए थे। वहीं सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में स्टोक्स ने 1 रन और दूसरी पारी में 43 रन बनाए थे। पहले टेस्ट में स्टोक्स ने 2 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं सीरीज के दूसरे टेस्ट में स्टोक्स ने 1 विकेट चटकाया।