
टी-20 में भारत ने इन टीमों के खिलाफ सर्वाधिक गेंदें रहते हासिल किया 150+ का लक्ष्य
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 10 विकेट से जीत दर्ज की।
शुभमन गिल के नेतृत्व में खेलते हुए भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में फिलहाल 3-1 से अजेय बढ़त हासिल की।
यह 150 से अधिक रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शेष गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।
इस बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की सर्वाधिक गेंद रहते हासिल किए गए लक्ष्य के बारे में जानते हैं।
#1
भारत बनाम जिम्बाब्वे, 2024 (शेष गेंदें- 28)
बीते शनिवार (13 जुलाई) को हरारे में खेले गए मैच में मेजबान जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिकंदर रजा (46) की पारी की बदौलत 152/7 का स्कोर बनाया।
जवाब में भारतीय टीम ने महज 15.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
भारत से कप्तान शुभमन गिल ने 39 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंदों में 93 रन की नाबाद पारी खेली।
भारतीय टीम ने 28 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल किया।
#2
भारत बनाम बांग्लादेश, 2019 (शेष गेंदें- 26)
साल 2019 में भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच राजकोट में टी-20 मैच खेला गया।
उस मुकाबले में बांग्लादेशी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153/6 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में भारतीय टीम ने 15.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया था।
मेजबान टीम से कप्तान रोहित शर्मा ने 43 गेंदों पर 85 रन बनाए थे। उनके अलावा शिखर धवन (31) और श्रेसय अय्यर (24*) ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
#3
भारत बनाम अफगानिस्तान, 2024 (शेष गेंदें- 26)
जनवरी 2024 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत में 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी। उस सीरीज के दूसरे मैच में अफगान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 172 का स्कोर बनाया था।
मेहमान टीम से गुलबदीन नईब ने सर्वाधिक 57 रन बनाए थे।
जवाब में भारत ने यशस्वी जायसवाल (68) और शिवम दुबे (63*) के अर्धशतकों की मदद से 15.4 ओवर में लक्ष्य (173/4) हासिल किया था।
#4
भारत बनाम वेस्टइंडीज, 2023 (शेष गेंदें- 18)
अगस्त 2023 में लॉडरहिल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीता था।
उस मैच में कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिमरॉन हेटमायर के अर्धशतक (61) की बदौलत निर्धारित 20 ओवर के बाद 178/8 का स्कोर बनाया था।
जवाब में भारतीय टीम ने जायसवाल (84*) और गिल (77) के अर्धशतकों की मदद से 17 ओवर में लक्ष्य हासिल (179/1) किया था।
#5
भारत बनाम श्रीलंका, 2022 (शेष गेंदे- 17)
2022 में भारतीय टीम ने धर्मशाला में खेले गए टी-20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था। उस मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183/5 का स्कोर बनाया था।
जवाब में मेजबान टीम ने 17.1 ओवर में जीत दर्ज (186/3) की थी।
भारत से श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए थे। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 18 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए थे।