टेस्ट में 100+ स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने बेयरस्टो
एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 58 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। उन्होंने 78 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 78 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 24वां अर्धशतक है। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 100 या उससे ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 50+ स्कोर बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 7 बार यह कारनामा किया है।
सूची में शीर्ष पर हैं सहवाग
टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 100+ स्ट्राइक रेट से 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं। उन्होंने टेस्ट में 14 बार यह कारनामा किया है। इसी तरह इस सूची में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (13), तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (11), चौथे पर संयुक्त रूप से एडम गिलक्रिस्ट और ब्रैंडन मैकुलम (8-8) हैं। बता दें कि बेयरस्टो ने आज 100 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।