विश्व कप के एक संस्करण में इन बल्लेबाजों ने लगाए सर्वाधिक चौके, सूची में रोहित-विराट भी
वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की नजर खिताब पर होगी। विश्व कप में रोहित का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 10 मैच में 550 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में उन्होंने 62 चौके और 28 छक्के भी जड़े हैं। वह विश्व कप के एक संस्करण में 7वें सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
सचिन ने लगाए थे 75 चौके
सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप 2003 में 75 चौके लगाए थे। मैथ्यू हेडन ने 2007 में 68, रोहित और जॉनी बेयरस्टो ने 2019 विश्व कप में 67-67, डेविड वार्नर ने पिछले विश्व कप में 66 और विराट कोहली इस विश्व में 64 चौके लगाए हैं। सचिन विश्व कप के 3 संस्करण (1996,2003,2011) में 50+ चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके अलावा एडम गिलक्रिस्ट (2003,2007) और रोहित (2019,2023*) ने 2-2 विश्व कप संस्करण में यह कारनामा किया था।
केएल राहुल तोड़ सकते द्रविड़ का यह रिकॉर्ड
विश्व कप के एक संस्करण में विकेट के पीछे सर्वाधिक शिकार करने के मामले में शीर्ष पर संयुक्त रूप से भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल हैं। उन्होंने मौजूदा विश्व कप में 16 शिकार किए हैं। इससे पहले 2003 में राहुल द्रविड़ ने विकेट के पीछे 16 शिकार किए थे। फाइनल में राहुल के पास द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। इस सूची में तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने 2015 विश्व कप में 15 शिकार किए थे।