मोर्ने मोर्केल बने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए गेंदबाजी कोच, मिकी आर्थर होंगे सलाहकार
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को पाकिस्तान के नए गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया है।
पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर अब सलाहकार के रूप में नई भूमिका के साथ वापस टीम से जुड़ गए हैं। हालांकि, वह डर्बीशायर के हेड कोच के रूप में अपनी सेवाओं को भी जारी रखेंगे।
आइए जानते हैं मोर्केल के आने से पाकिस्तान टीम को क्या फायदा हो सकता है।
रिपोर्ट
आर्थर की सलाह से हुई सभी नियुक्तियां
रिपोर्ट के अनुसार, PCB चाहता था कि आर्थर किसी भी रूप में बोर्ड से जुड़े रहें। यही वजह है कि कोचिंग ग्रुप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आर्थर रिमोट से टीम सलाहकार की भूमिका निभा सकें।
उन्हें कोचिंग पैनल का काम भी सौंपा गया था जिसमें सभी विदेशी कर्मचारी शामिल हैं। पाकिस्तान के पूर्व फील्डिंग कोच ग्रांट ब्रैडबर्न अब मुख्य कोच होंगे, जबकि क्लिफ डीकन (फिजियोथेरेपिस्ट) और ड्रिकस साइमन (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग) अपना काम जारी रखेंगे।
रिपोर्ट
मोर्केल के पास कोचिंग का अच्छा अनुभव
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में गेंदबाजी कोच के रूप में अपनी IPL प्रतिबद्धताओं के बाद मोर्केल औपचारिक रूप से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जुड़ेंगे।
मोर्केल इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप 2022 के दौरान नामीबिया के कोचिंग स्टाफ के साथ रहे थे।
हाल ही में उन्होंने SA20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स को भी कोचिंग दी थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में टी-20 विश्व कप के दौरान न्यूजीलैंड की महिला टीम के साथ भी काम किया था।
रिपोर्ट
मोर्केल के आने से और पैनी होगी पाकिस्तानी गेंदबाजी की धार
38 साल के मोर्केल की गिनती कभी विश्व क्रिकेट के सबसे शानदार गेंदबाजों में होती थी। अपनी सटीक लाइन लैंग्थ, गति और निरंतरता के चलते वह बल्लेबाजों के लिए चुनौती पैदा करते थे।
मोर्केल के आने से निश्चित रूप से पाकिस्तानी गेंदबाजों की काबिलियत में और इजाफा होगा और वह अधिक परिपक्वता के साथ गेंदबाजी करना सीखेंगे।
मोर्केल के नाम टेस्ट, वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में क्रमशः 309, 188 और 47 विकेट दर्ज हैं।
रिपोर्ट
पुटिक को बल्लेबाजी कोच का जिम्मा
बोर्ड ने एंड्रयू पुटिक को पाकिस्तान की पुरुष टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया है। पुटिक अगले महीने पाकिस्तानी टीम से जुड़ेंगे।
उन्होंने 2015 में बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ काम किया था।
उन्होंने हाल ही में टी-20 विश्व कप में बल्लेबाजी कोच के रूप में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के साथ काम किया था। वह पहले दक्षिण अफ्रीका-A के 2019 के भारत दौरे के दौरान सहायक कोच थे।
रिपोर्ट
अफगानिस्तान के खिलाफ हार से सदमे में PCB
सकलैन मुश्ताक और शॉन टेट के अनुबंधों का नवीनीकरण नहीं होने के कारण पाकिस्तान पूर्णकालिक कोचिंग स्टाफ के बिना था। तब से लेकर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली है।
अंतरिम कोचिंग सेटअप के साथ टीम को 2-1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
अब पाकिस्तान 14 अप्रैल से शुरू होने वाली पांच टी-20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की मेजबानी करने के लिए तैयार है।