WWE: ये बड़े सुपरस्टार्स जल्द ही छोड़ सकते हैं कंपनी
डीन एम्ब्रोज़ ने कंपनी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया है और वह अप्रैल में कपनी छोड़ने के लिए तैयार हैं। कंपनी उन्हें रोकने के लिए हर संंभव प्रयास कर रही है और अब हमें अप्रैल तक का इंतजार करना होगा। हालांकि, एम्ब्रोज़ के अलावा भी कुछ अन्य बड़े सुपरस्टार्स ने भी संकेत दिए हैं कि वह कंपनी छोड़ सकते हैं। जानें, ऐसे ही कुछ बड़े सुपरस्टार्स के नाम जो कंपनी छोड़ सकते हैं।
पिछले एक दशक की बेस्ट टैग टीम
वर्तमान समय में स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम चैंपियन द उसोज़ का कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल में खत्म हो रहा है और उन्होंने कंपनी के साथ नई डील साइन भी नहीं की है। पिछले एक दशक की सबसे बेहतरीन टैग टीम मानी जाने वाली इस जोड़ी का कंपनी के साथ बने रहने पर भारी संशय दिख रहा है। हाल के समय में उन्हें ज़्यादा मौके भी नहीं दिए गए हैं जिसके बाद वे कंपनी छोड़ने पर विचार कर सकते हैं।
'द फेनोमेनल वन' ने भी नहीं साइन की है नई डील
इस बात को लेकर लोगों को पूरी उम्मीद थी कि एजे स्टाइल्स कंपनी के साथ अपनी डील को दोबारा साइन कर लेंगे, लेकिन फिलहाल उन्होंने भी कोई डील साइन नहीं की है। वह पिछले साल से ही नई डील साइन करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस बार वह पार्ट-टाइमर बनना चाहते हैं। इसके अलावा वह AEW के एक्सीक्यूटिव द यंग बक्स के अच्छे दोस्त भी हैं तो वह वहां भी जा सकते हैं।
AEW से बात करने के लिए तैयार हैं ऑर्टन
इस साल के अंत तक WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर चुके रैंडी ऑर्टन ने तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक साफ कर दिया है कि वह AEW के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। द वाइपर को लगातार कंपनी ने सबसे ज़्यादा पैसे दिए हैं और वह AEW जाने की बात करके एक बार फिर खुद को बड़ी रकम वाला कॉन्ट्रैक्ट दिला सकता हैं। हालांकि, वह कंपनी में खुश नहीं हैं तो वह वास्तव में AEW जा भी सकते हैं।
NJPW वापस जा सकते हैं नाकामुरा
शिंस्के नाकामुरा का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट इस साल के अंत तक समाप्त हो रहा है और NJPW उन्हें एक बार फिर वापस बुलाना चाहती हैं। इस बात की काफी ज़्यादा संभावना है कि नाकामुरा जापान वापस लौट जाएंगे। हाल में नाकामुरा को जिस तरीके से बुक किया गया है उसको देखकर यह बात और भी साफ हो जाती है कि वह कंपनी में रुकने के बारे में विचार नहीं करने वाले हैं।
द रिवाइवल, ब्रॉक लेसनर समेत कुछ और नाम हैं लिस्ट में
ब्रॉक लेसनर कंपनी में पार्ट-टाइमर के रूप में काम कर रहे हैं और रेसलमेनिया 35 के बाद कंपनी के साथ उनका भविष्य साफ नहीं है। वह AEW के साथ डील के बारे में बात कर सकते हैं तो वहीं UFC भी उन्हें ज़्यादा फाइट करने को बोल रहा है। द रिवाइवल की टैग टीम जोड़ी ने खुद को रिलीज करने का आग्रह किया था, लेकिन कंपनी ने इसे नकार दिया था।