पहला टेस्ट: मोमिनुल हक ने श्रीलंका के खिलाफ जड़ा चौथा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भले ही बांग्लादेश को करारी हार मिली, लेकिन दूसरी पारी में मोमिनुल हक (87) ने एक शानदार पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 17वां और बांग्लादेश के खिलाफ चौथा अर्धशतक रहा। इस खिलाड़ी ने दूसरी पारी में अकेले संघर्ष किया। उनके अलावा कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाया। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही मोमिनुल की पारी और साझेदारी?
मोमिनुल ने 148 गेंद का सामना किया और 87 रन की पारी खेली। उनके बल्ले से 12 चौके और 1 छक्का निकला। पहली पारी में यह खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया था और 7 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए। मोमिनुल ने मेंहदी हसन मिराज के साथ 105 गेंद में 66 रन की साझेदारी निभाई। इसके अलावा उन्होंने शोरफुल इस्लाम के साथ 81 गेंद में 47 रन जोड़े। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
श्रीलंका के खिलाफ कैसा रहा है मोमिनुल का प्रदर्शन?
श्रीलंका के खिलाफ मोमिनुल का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ पहला मैच साल 2013 में खेला था। उन्होंने अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 22 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 987 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 176 रन रहा है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन इसी टीम के खिलाफ बनाया है।
मोमिनुल के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मोमिनुल ने अब तक 143 मैच खेले हैं। इसकी 251 पारियों में उन्होंने 40.16 की औसत से 9,560 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 28 शतक और 42 अर्धशतक बनाए हैं। वह 13 बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नाबाद भी रहे हैं। इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 258 रन रहा है। लिस्ट-A क्रिकेट में मोमिनुल ने 164 मैच में 30.89 की औसत से 4,634 रन बनाए हैं।
मैच में क्या हुआ?
मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंका की पहली पारी 280 रन पर खत्म हुई। इसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी पारी सिर्फ 188 रन पर समाप्त हो गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 418 रन बना दिए और बांग्लादेश को 511 रन का लक्ष्य दिया। मोमिनुल (87) के अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।