डूरंड कप फाइनल: मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को हराकर रिकॉर्ड 17वीं बार जीता खिताब
फुटबॉल के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट डूरंड कप 2023 के फाइनल में रविवार को ईस्ट बंगाल का सामना मोहन बागान से हुआ। कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को 1-0 से हराकर 17वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया। 71वें मिनट में दिमित्री पेट्राटोस ने एकमात्र गोल किया। पहला हाफ गोलरहित रहा था। मोहन बागान को 2004 के फाइनल में ईस्ट बंगाल के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बनी मोहन बागान
मोहन बागान 2000 के बाद से इस टूर्नामेंट को जीतने में विफल रही। साल 2000 में उन्होंने महिंद्रा यूनाईटेड को गोल्डन गोल से हराया था। मौजूदा इंडियन सुपर लीग (ISL) चैंपियन मोहन बागान ने साल 2000 के बाद 2004, 2009 और 2019 में फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, एक भी बार उन्हें सफलता नहीं मिली थी। मोहन बागान 17 खिताब के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बन गई है। ईस्ट बंगाल ने 16 खिताब जीते हैं।
सेमीफाइनल में दोनों टीमों का प्रदर्शन
सेमीफाइनल में ईस्ट बंगाल ने महेश सिंह और नंदकुमार सेकर के गोल की मदद से नॉर्थईस्ट यूनाइटेड FC के खिलाफ 2 गोल से पिछड़ने के बाद पेनल्टी पर 5-3 से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में मोहन बागान ने जेसन कमिंग्स और अरमांडो सादिकु के गोल की बदौलत FC गोवा को 2-1 से हराया था। डूरंड कप 2023 के ग्रुप चरण में ईस्ट बंगाल और मोहन बागान का मुकाबला हुआ था। इस मैच में ईस्ट बंगाल ने जीत दर्ज की थी।