
मोहसिन नकवी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बने
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वह अब एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं। वह गुरुवार से यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
नकवी श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा की जगह लेंगे। शम्मी पिछले साल जय शाह के इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष बनने के बाद यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वह 3 महीने तक इस पद पर रहे थे।
शाह 3 बार इस पद पर रहे थे।
बयान
नकवी ने क्या कहा?
नकवी ने इस जिम्मेदारी को मिलने के बाद कहा, "मैं एशियाई क्रिकेट परिषद की अध्यक्षता ग्रहण करके बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एशिया विश्व क्रिकेट की धड़कन बना हुआ है। मैं इस खेल के विकास और वैश्विक प्रभाव को बढ़ाने के लिए सभी सदस्य बोर्डों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। साथ मिलकर हम नए अवसरों को खोलेंगे, इसके अलावा अधिक सहयोग को बढ़ावा देंगे और एशियाई क्रिकेट को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।"
एशिया कप
नकवी के सामने ये है सबसे बड़ी चुनौती
नकवी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी एशिया कप 2025 है। इसका आयोजन भारत में होना है। इस टूर्नानेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें पाकिस्तान भी है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी थी। इस कारण टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था।
भारत ने अपने मैच दुबई में खेले थे। ऐसे में देखना होगा कि पाकिस्तान इस बार भारत आती है या नहीं।