Page Loader
मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी, अर्शदीप की जगह मिला मौका
मोहम्मद शमी 14 महीने बाद खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी, अर्शदीप की जगह मिला मौका

Jan 28, 2025
06:55 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की आखिरकार 14 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो गई है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी 5 टी-20 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में उन्हें अर्शदीप सिंह की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। अर्शदीप को इस मैच में आराम दिया गया है। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आइए शमी के आंकड़े जानते हैं।

पृष्ठभूमि

वनडे विश्व कप 2023 के बाद हो रही वापसी

शमी ने आखिरी बार 2023 वनडे विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और फरवरी में उनके टखने की सर्जरी हुई थी। उन्होंने नवंबर में रणजी ट्रॉफी के साथ क्रिकेट में वापसी की और मध्य प्रदेश के खिलाफ 7 विकेट भी लिए थे। हालांकि, टूर्नामेंट के दौरान उनके घुटने में सूजन आई और टेस्ट क्रिकेट के लिए उनकी तैयारी प्रभावित हुई थी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में शमी ने 7.85 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए थे।

करियर

कैसा रहा है शमी का अंतरराष्ट्रीय करियर?

शमी ने 64 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और 27.71 की औसत से 229 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 12 बार 4 विकेट हॉल और 6 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/56 का रहा है। वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 101 मैच में 23.68 की औसत से 195 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/57 का रहा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस खिलाड़ी ने 23 मैच में 24 विकेट लिए हैं।