रिजवान बनाम राहुल: टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दोनों बल्लेबाजों का कैसा रहा है प्रदर्शन?
अगले महीने टी-20 विश्व कप की शुरुआत होनी है, जिसमें पाकिस्तान की टीम मोहम्मद रिजवान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। दूसरी तरफ भारतीय टीम अपने स्टार बल्लेबाज केएल राहुल से दमदार बल्लेबाजी चाहेगी। दोनों बल्लेबाजों अपनी-अपनी टीमों के सलामी बल्लेबाज हैं और ऐसे में दोनों के ऊपर बेहतर शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रहने वाली है। इस बीच राहुल और रिजवान के टी-20 अंतरराष्ट्रीय के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
ऐसा है रिजवान और राहुल का करियर
रिजवान ने 67 मैचों में 53.76 की औसत से 2,258 रन बनाए हैं। उन्होंने 104* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ एक शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं। इस बीच उन्होंने 195 चौके और 64 छक्के लगाए हैं। वहीं राहुल ने 65 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 39.24 की औसत से 2,080 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 110* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ दो शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं। वह 178 चौके और 89 छक्के लगा चुके हैं।
घरेलू मैदानों में जबरदस्त रहा है रिजवान का औसत
घरेलू मैदानों में खेलते हुए रिजवान ने 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 68.09 की औसत से 749 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और सात अर्धशतक जमाए हैं। वहीं 35 टी-20 मैच उन्होंने घर से दूर (विपक्षी के घर) में खेले हैं, जिसमें 45.85 की औसत और सात अर्धशतक के साथ 917 रन बनाए हैं। न्यूट्रल वेन्यू पर रिजवान ने 14 मैचों में 53.81 की औसत से 592 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं।
घरेलू मैदानों पर लगभग 37 का रहा है राहुल का औसत
केएल राहुल ने घरेलू मैदानों में 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 36.96 की औसत से 961 रन बनाए हैं, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं। घर से दूर उन्होंने 21 मैचों में 38.76 की औसत से 659 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। न्यूट्रल वेन्यू पर राहुल ने 14 मैचों में 46.00 की औसत से 460 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक हैं।
अद्भुत फॉर्म में चल रहे हैं रिजवान
रिजवान ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रही सात मैचों की सीरीज में पांच मैचों के बाद 315 रन बना लिए हैं। वह द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में 300 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सीरीज में रिजवान के स्कोर 68, 88*, 8, 88 और 63 के रहे हैं। एशिया कप में रिजवान ने 56.20 की औसत से सर्वाधिक 281 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे।
एशिया कप से कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन?
एशिया कप 2022 में पांच मैचों में राहुल ने 26.40 की औसत और 122.22 की स्ट्राइक रेट के साथ 132 रन बनाए थे। इस बीच वह एक अर्धशतक लगाने में सफल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में राहुल के स्कोर 55, 10 और 1 रहे। वहीं इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलफ जारी टी-20 सीरीज के पहले मैच में राहुल ने 56 गेंदों में 51* रनों की पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी।