Page Loader
नोमान अली की जगह मोहम्मद नवाज पाकिस्तान टीम में शामिल, जानिए टेस्ट में उनके आंकड़े
नोमान अली पाकिस्तान टीम में शामिल (तस्वीर: एक्स/@TheRealPCBMedia)

नोमान अली की जगह मोहम्मद नवाज पाकिस्तान टीम में शामिल, जानिए टेस्ट में उनके आंकड़े

Dec 23, 2023
05:09 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तानी स्पिनर नोमान अली तीव्र एपेंडिसाइटिस के कारण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। उनकी जगह अब बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज को टीम में शामिल किया गया है। नोमान ने शुक्रवार को पेट दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद किए गए स्कैन में तीव्र एपेंडिसाइटिस की पुष्टि हुई थी। सर्जन की सलाह पर शनिवार सुबह उनकी लेप्रोस्कोपिक अपेंडेक्टोमी हुई। सर्जरी के बाद वह स्थिर हैं और ठीक हो रहे हैं।

बयान

मुख्य चयनकर्ता ने कही ये बात

मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने कहा, 'यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि नोमान टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। किसी भी नए खिलाड़ी के लिए वीजा मुद्दों और बाएं हाथ के स्पिनर की आवश्यकता को देखते हुए नवाज टीम के लिए सबसे अच्छा उपलब्ध विकल्प थे।' टेस्ट में नोमान के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 15 मैच की 28 पारियों में 47 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 33.53 की और इकॉनमी 2.94 की रही है।

प्रदर्शन

टेस्ट में नवाज का प्रदर्शन

नवाज ने अक्टूबर, 2016 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दुबई में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक खेले 6 टेस्ट की 12 पारियों में 31 की औसत और 3.10 की इकॉनमी से 16 विकेट अपने नाम किए हैं। 6/106 एक टेस्ट मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इसके आलवा पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने 10 पारियों में 144 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 16 की और स्ट्राइक रेट 41.61 की रही है।