Page Loader
मोहम्मद कैफ की वनडे विश्व कप 2023 से पहले प्रशंसकों से खास अपील, जानिए क्या कहा
मोहम्मद कैफ ने प्रशंसकों से की खास अपील (तस्वीर: ट्विटर/@MohammadKaif)

मोहम्मद कैफ की वनडे विश्व कप 2023 से पहले प्रशंसकों से खास अपील, जानिए क्या कहा

Aug 06, 2023
08:59 pm

क्या है खबर?

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने वनडे विश्व कप 2023 से पहले प्रशंसकों से खास अपील की है। कैफ ने ट्वीट किया, 'क्रिकेट फैंस से छोटा सा अनुरोध है। भारतीय टीम को नजरअंदाज न करें। एकता दिखाएं, खिलाड़ियों की अपनी व्यक्तिगत पसंद से विभाजित न हों। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने जसप्रीत बुमराह जैसे सितारों के बिना भी बड़े टूर्नामेंट खेले हैं। वनडे विश्व कप घर आ रहा है, खिलाड़ियों को आपके समर्थन की जरूरत है।'

शेड्यूल

5 अक्टूबर से शुरू होगा विश्व कप

विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेलेगी। कैफ ने 13 टेस्ट की 22 पारियों में 32.84 की औसत और 40.31 की स्ट्राइक रेट से 624 रन बनाए हैं। उन्होंने 125 वनडे में 32.01 की औसत और 72.03 की स्ट्राइक रेट से 2,753 रन बनाए हैं।